Bank Holiday: आजकल भले ही नेट बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ बैंकिंग काम ऐसे होते हैं जो केवल बैंक ब्रांच में जाकर ही निपटाए जा सकते हैं. अगर आप भी इस हफ्ते यानी 23 जून से 29 जून 2025 के बीच बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये जरूर जान लें कि किन-किन दिनों बैंक बंद रहने वाले हैं.
इस हफ्ते 3 दिन बैंक बंद रहेंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, इस हफ्ते तीन दिन बैंक अवकाश रहेगा. ऐसे में अगर आपको चेक जमा करना है, नया खाता खोलना है या ड्राफ्ट बनवाना है, तो 27 जून से पहले अपने काम निपटाना बेहतर रहेगा.
- 28 जून (शनिवार): चौथा शनिवार — पूरे देश में बैंक बंद
- 29 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश — बैंक नहीं खुलेंगे
- 27 जून (शुक्रवार): ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा/कांग उत्सव के कारण स्थानीय अवकाश
ओडिशा और मणिपुर में तीन दिन की बैंकिंग छुट्टी
अगर आप ओडिशा या मणिपुर में रहते हैं, तो आपके लिए यह हफ्ता थोड़ी परेशानी भरा हो सकता है. इन राज्यों में 27 जून (शुक्रवार) से लेकर 29 जून (रविवार) तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए जरूरी काम 26 जून तक ही निपटा लें.
बाकी राज्यों में बैंक कब रहेंगे खुले?
बाकी सभी राज्यों में 27 जून को बैंक खुले रहेंगे. यानी 23 से 26 जून और फिर 30 जून को देशभर में बैंक सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे. इन दिनों आप अपना बैंकिंग कार्य आसानी से निपटा सकते हैं.
बैंक ब्रांच की सामान्य कार्य समय
हर बैंक का समय थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन सामान्य तौर पर इनका शेड्यूल कुछ ऐसा होता है:
- सरकारी बैंक (SBI, PNB, Bank of India आदि): सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
- प्राइवेट बैंक (HDFC, ICICI, Axis Bank, Kotak Mahindra): सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 या 4:30 बजे तक
- बैंक ऑफ बड़ौदा: सुबह 9:45 बजे से शाम 4:45 बजे तक
- केनरा बैंक: सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
- (कुछ शाखाओं में स्थान और नीति के अनुसार समय में बदलाव संभव है)
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं हमेशा रहेंगी चालू
भले ही ब्रांच बंद हो, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जैसे Net Banking, UPI, IMPS, NEFT, ATM और मोबाइल बैंकिंग 24×7 काम करती रहेंगी. इनके माध्यम से आप—
- पैसों का ट्रांसफर
- बैलेंस चेक
- बिल पेमेंट और रिचार्ज
- चेकबुक रिक्वेस्ट और अकाउंट स्टेटमेंट
- जैसे काम कभी भी और कहीं से भी कर सकते हैं.
बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटाएं
अगर आपको लगता है कि इस हफ्ते कोई ऐसा काम है जिसमें ब्रांच विजिट जरूरी है, तो उसे 23 से 26 जून के बीच ही निपटाना समझदारी होगी. खासकर 27 से 29 जून के बीच यदि आप छुट्टी वाले राज्यों में रहते हैं, तो अधिक सतर्क रहें.