Commercial LPG price cut: रक्षाबंधन से पहले सरकार ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती कर उपभोक्ताओं को आंशिक राहत दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹33.50 की कमी की है. यह नई दरें 1 अगस्त 2025 से देशभर में लागू हो चुकी हैं. हालांकि, आम उपभोक्ताओं के लिए 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कटौती का फायदा सिर्फ कमर्शियल सेक्टर को
इस बार की कीमतों में कटौती का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जो कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करते हैं, जैसे कि होटल, रेस्टोरेंट, केटरिंग व्यवसाय और फूड इंडस्ट्री. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जो 14.2 किलो वाला सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए कोई राहत नहीं दी गई है.
दिल्ली से चेन्नई तक नई दरें
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 से लागू हुई नई कीमतें निम्न प्रकार हैं:
- दिल्ली: पहले ₹1665 → अब ₹1631.50
- कोलकाता: पहले ₹1769 → अब ₹1734.50
- मुंबई: पहले ₹1616.50 → अब ₹1582.50
- चेन्नई: पहले ₹1823.50 → अब ₹1789.00
इन सभी चारों महानगरों में लगभग ₹33 की कटौती की गई है. यह कटौती एक समान पैटर्न में की गई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अन्य शहरों में भी इसी अनुपात में कीमतें घटाई गई होंगी.
घरेलू गैस की कीमतें जस की तस
जहां एक ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं दूसरी ओर घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को निराशा हाथ लगी है. 14.3 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 8 अप्रैल 2025 के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वर्तमान में प्रमुख शहरों में घरेलू गैस की कीमतें इस प्रकार हैं:
- दिल्ली: ₹853
- मुंबई: ₹852.50
- लखनऊ: ₹890.50
- पटना: ₹942.50
- हैदराबाद: ₹905
- गाजियाबाद: ₹850.50
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि रक्षाबंधन से पहले घरेलू उपभोक्ताओं को भी कीमत में राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ.
रेस्टोरेंट और होटल सेक्टर को राहत
इस कीमत कटौती से सबसे ज्यादा फायदा होटल व्यवसाय, केटरिंग सेवाओं और फूड इंडस्ट्री को होगा. यह सेक्टर प्रतिदिन बड़े स्तर पर एलपीजी का उपयोग करता है. कमर्शियल गैस के दाम घटने से इन व्यवसायों की ऑपरेटिंग कॉस्ट कम होगी, जिससे उपभोक्ताओं तक कम कीमत में सेवाएं पहुंचाने की संभावना भी बन सकती है.
पिछली बार कब बदली थी घरेलू गैस की कीमत?
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 8 अप्रैल 2025 को किया गया था. उसके बाद से लगातार 4 महीने बीत जाने के बावजूद भी इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यह ऐसे समय में और भी ज्यादा मायने रखता है जब देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है.
उपभोक्ताओं की उम्मीदें अभी भी बाकी
घरेलू उपभोक्ताओं को अब भी कीमतों में कमी का इंतजार है. खासकर मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लिए रसोई गैस की महंगाई एक बड़ा बोझ बनी हुई है. सरकार द्वारा सब्सिडी देने की प्रक्रिया भी अब सीमित उपभोक्ताओं तक ही सिमटी है, जिससे आम जनता पर वित्तीय दबाव बना हुआ है.