राजस्थान के इन जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Rajasthan Mausam Update

Rajasthan Mausam Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

बारां जिले में तीन दिन बाद थमा बारिश का सिलसिला

बारां जिले में बीते तीन दिन से जारी बारिश का दौर गुरुवार शाम को जाकर शांत हुआ. दिनभर घने बादलों से ढका आसमान शाम को हल्का खुला और सूरज की झलक देखने को मिली, लेकिन वह भी जल्द ही बादलों की ओट में छिप गया.

बारिश के चलते जिले के समरानियां क्षेत्र में बने खटका तालाब में पानी का रिसाव शुरू हो गया, जिससे ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया. रिसाव रोकने के लिए मिट्टी से भरे कट्टे तालाब की पाल पर डाले गए ताकि तालाब टूटने की आशंका को टाला जा सके.

यह भी पढ़े:
Liquor Overcharging Case शराब की बोतल पर एक्स्ट्रा पैसे वसूलना पड़ा महंगा, अब भरना पड़ेगा हजारों रूपए का जुर्माना Liquor Overcharging Case

खटका तालाब में रिसाव से दहशत

खटका पंचायत के प्रशासक कन्हैया मेहता ने बताया कि तालाब की पाल में अत्यधिक जलभराव के कारण गड्ढा हो गया था. सूचना मिलते ही तीन सौ से ज्यादा कट्टों को पाल पर डलवाया गया. यदि तालाब फूटता, तो खटका और निवाड़ी गांव में भारी पानी भराव की आशंका थी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्थानीय लोग अब भी सतर्क हैं.

बारिश से कच्चा मकान ढहा

बारां जिले के बड़गांव क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. फिर भी प्रशासन ने पुराने और जर्जर मकानों में रहने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

बारिश का जिलेवार ब्योरा

पिछले 24 घंटे में बारां जिले के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग स्तर पर बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज इलाके में हुई, जहां 2 इंच वर्षा दर्ज की गई. इसके बाद:

यह भी पढ़े:
Haryana Board Admission 2025 10वीं-12वीं में सीधे एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, बिना इन दस्तावेजों के नहीं मिलेगा दाखिला Haryana Board Admission 2025
  • छबड़ा में 1.5 इंच,
  • अंता में 25 मिमी,
  • मांगरोल में 21 मिमी,
  • छीपाबड़ौद में 35 मिमी,
  • शाहाबाद में 17 मिमी
  • और बारां शहर में 18 मिमी बारिश हुई.

दिन और रात के तापमान में मामूली अंतर

गुरुवार को अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 28°C रहा, जिससे दिन और रात के तापमान में मात्र 1 डिग्री का अंतर देखने को मिला. लगातार बारिश के कारण वातावरण में नमी और ठंडक बनी रही.

प्रशासन ने जारी की चेतावनी

जिन जिलों में IMD ने अलर्ट जारी किया है, वहां के प्रशासन ने लोगों को खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है. वज्रपात और भारी बारिश से फसल और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है.

खेतों में जलभराव, गांवों में कीचड़, और सड़क मार्ग बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं. ऐसे में आम जनता को सावधानीपूर्वक आवाजाही करने को कहा गया है.

यह भी पढ़े:
आधार कार्ड से साबित नही होगी नागरिकता ? नए नियमों से लोगों में बढ़ी कन्फ़्यूजन Aadhar Card Citizenship

Radhika Yadav

Radhika Yadav is an experienced journalist with 5 years in digital media, covering latest news, sports, and entertainment. She has worked with several top news portals, known for her sharp insights and engaging reporting style.

Leave a Comment

Join WhatsApp Group