School Holiday: हरियाणा सरकार ने 26 जुलाई को प्रदेशभर के सभी स्कूलों में छुट्टी का एलान किया है. यह फैसला CET परीक्षा 2025 के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित होगी, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस घोषणा में सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूल शामिल हैं.
अमृतधारी सिखों और महिलाओं को परीक्षा में मिली छूट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न पहनने की अनुमति दी है. वहीं, चूंकि यह समय हरियाणा के प्रमुख पर्व तीज का है, इसलिए शादीशुदा महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की भी छूट दी गई है. हालांकि, इस छूट के बावजूद संबंधित अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले पहुंचना होगा, ताकि जांच प्रक्रिया में कोई बाधा न आए.
13 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार की CET परीक्षा में कुल 13,48,697 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इतनी बड़ी संख्या को संभालने के लिए राज्यभर में सख्त सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की जा रही है.
पूरे प्रदेश में बनाए गए 1338 परीक्षा केंद्र
परीक्षा के आयोजन के लिए हरियाणा में कुल 1338 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर लगभग 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. हर केंद्र पर औसतन 10 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 1400 HSSC प्रतिनिधि भी नियुक्त किए गए हैं.
परीक्षा अमले में स्कूल-कॉलेज स्टाफ की भूमिका
परीक्षा के संचालन में सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि जिन संस्थानों में परीक्षा होगी, उनके स्टाफ को भी परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. यानी परीक्षा केंद्र के टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ अब परीक्षा अमले का हिस्सा होंगे.
एडमिट कार्ड न मिलने पर पहुंचे हाई कोर्ट
कुछ अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी न होने की वजह से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की शरण लेनी पड़ी है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने समय पर आवेदन पत्र भरा, दस्तावेज अपलोड किए और फीस जमा की, बावजूद इसके उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. याचिकाओं में मांग की गई है कि आयोग को निर्देश देकर एडमिट कार्ड जारी कराए जाएं.
परीक्षा के दिन कड़ी निगरानी और प्रशासनिक सख्ती
इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के शामिल होने के कारण प्रशासन कड़ी निगरानी और निष्पक्षता बनाए रखने की तैयारी में है. इससे नकल या किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने में मदद मिलेगी. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग दोनों ही पूरी तरह सतर्क हैं.